‘वसंत में चीन’ वैश्विक वार्तालाप पर तुर्की में विशेष कार्यक्रम

बीजिंग, 19 मार्च . हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने ‘वसंत में चीन’ वैश्विक वार्तालाप पर तुर्की के अंकारा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. सीएमजी अध्यक्ष शन हाईशुंग ने एक वीडियो संदेश भेजा. तुर्की स्थित चीनी राजदूत च्यांग शुएपिन, तुर्की चीन मैत्री संघ के अध्यक्ष मेहमेट कोकोगलू समेत दोनों देशों के राजनीति, व्यापार और शोध जगत के मेहमानों और मीडिया के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया और चीन के गुणवत्ता विकास से विश्व को प्राप्त नए मौके और चीन-तुर्की सहयोग पर विचार-विमर्श किया.

शंग हाईशुंग ने कहा कि इस साल चीन के “दो सम्मेलन” में स्थिरता से व्यवस्थाओं के खुलेपन और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के विस्तार पर बल दिया गया. चीन का विकास विश्व से अलग नहीं हो सकता, जबकि विश्व की समृद्धि को भी चीन की जरूरत है. वैश्विक चुनौतियों का कोई भी देश अकेले समाधान नहीं कर सकता.

शंग ने कहा कि सीएमजी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मिश्रित प्रसारण और वैज्ञानिक तथा तकनीकी सृजन का लाभ उठाकर वैश्विक दोस्तों के साथ चीनी आधुनिकीकरण के विकास के अनुभव साझा करने को तैयार है. हम विश्व के साथ चीनी अनुभव और चीनी बुद्धिमत्ता साझा करेंगे. हम वैश्विक दोस्तों के साथ नए युग में चीनी वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार का मौका साझा करेंगे. हम वैश्विक दोस्तों के साथ विभिन्न संस्कृतियों के आदान-प्रदान का मौका साझा करेंगे.

कार्यक्रम के स्थल पर सीएमजी के डॉक्यूमेंट्री कार्यक्रम ‘भविष्य की ओर दौड़ता चीन, चीनी अनिमेशन फिल्म’ में चा 2 का प्रदर्शन किया गया.

तुर्की रेडियो और टीवी ग्रुप समेत मुख्यधारा मीडिया ने इस कार्यक्रम की रिपोर्टिंग की.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

एकेजे/