समस्तीपुर : छठ को लेकर बूढ़ी गंडक नदी के घाटों पर विशेष तैयारी

समस्तीपुर, 3 नवंबर . बिहार के समस्तीपुर में छठ पर्व के लिए विशेष तैयारी चल रही है. यहां के बूढ़ी गंडक नदी के घाटों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जा रहे हैं. इलाके के नगर आयुक्त, केडी प्रज्वल ने इसको लेकर से खास बातचीत की.

दरअसल, समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक नदी के 56 घाटों पर छठ का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए बेरिकेडिंग की जा रही है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे और महिलाओं के लिए अलग से चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की जा रही है. हजारों की संख्या में जुटने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए ऐसी और भी तैयारियां की जा रही हैं.

छठ को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त, केडी प्रज्वल ने को बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्‍यवस्‍था बढ़ाई गई है. 56 जगहों को हमने चिन्हित किया है. पुराने घाटों की मरम्मत कराकर और उसको नया स्वरूप दिया गया है.

उन्होंने बताया कि घाटों के निगरानी के क्रम में जिलाधिकारी और महापौर समेत कई अधिकारियों ने रविवार को दौरा किया. जिलाधिकारी की तरफ से लाइटिंग की व्यवस्था और लोगों के आने-जाने में सुविधा को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए, जिसको हम फॉलो कर रहे हैं.

केडी प्रज्वल ने बताया कि घाटों पर हेल्पडेस्क या कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और महत्वपूर्ण घाटों पर दोनों साइड से बैरिकेडिंग की जाएगी. प्रत्येक घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है. वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है.

इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर विशेष साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. सभी छठ घाटों के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जो घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम और लाइटिंग समेत कई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने बताया क‍ि इस बार महत्वपूर्ण और ज्यादा भीड़ भाड़ वाले घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, कई खतरनाक घाटों पर बैरिकेड‍िंंग कर उनको सुरक्षित बनाया जा रहा है. लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

एससीएच/