अमृतसर, 26 अगस्त . भारत में सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कृष्ण के भक्त कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं. रात के 12 बजते ही देशभर के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्सव शुरू हो जाएंगे. देश के प्राचीन-चर्चित मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर खास तैयारी की गई है.
देश भर के इस्कॉन मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ, अमृतसर के एयरपोर्ट रोड स्थित गिरिराज मंदिर में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी की गई है.
बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता, पुणे और हिमाचल से स्पेशल फूल मंगवाए गए. कोलकाता से कारीगर भी बुलाए गए, जिन्होंने पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया है, जिसकी खूबसूरती देखकर यहां आ रहे भक्तों का मन कृष्ण के प्रति मोहित हो रहा है. बताया जा रहा है मंदिर प्रशासन के द्वारा एक महीने से जन्माष्टमी की तैयारी की जा रही थी. शाम छह बजे के बाद यहां पर कई कार्यक्रम होंगे.
मंदिर प्रबंधक के अनुसार, “श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा उत्सव श्री गिरि राज महाराज के इस प्रांगण में सभी भक्त धूमधाम से मना रहे हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी यहां पर पिछले 16 साल से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी के मद्देनजर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया गया है. इसके अलावा कृष्ण जन्माष्टमी में सबसे ज्यादा खास सत्संग है, जो यूं तो रोजाना यहां पर होता है. लेकिन, आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष सत्संग भी होगा. जिसमें काफी संख्या में श्रृद्धालु हिस्सा लेंगे.”
वहीं, यहां आने वाले कृष्ण भक्तों के लिए मेले का आयोजन भी किया गया है. जहां पर बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं.
–
डीकेएम/एएस