राजस्थान के उदयपुर में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर लगाई विशेष प्रदर्शनी

उदयपुर, 15 जून . राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से सांसद सी.पी. जोशी Sunday को उदयपुर पहुंचे. उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना था. इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

प्रदर्शनी में केंद्र और State government की ओर से किए गए कार्यों को चित्रों और तथ्यों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. सी.पी. जोशी ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बड़े और साहसिक फैसलों की सराहना की.

प्रदर्शनी स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे. आयोजन को लेकर जिला भाजपा संगठन ने व्यापक तैयारियां की थीं. इस दौरान पार्टी के आगामी जनसंपर्क अभियानों के बारे में जानकारी दी गई. सी.पी. जोशी ने केंद्र की उपलब्धियों पर जोर देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास योजनाओं और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को प्रमुख उपलब्धियां बताई.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक, या हाल ही में हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’, इन सभी में केंद्र सरकार ने निर्णायक भूमिका निभाई है और देश की सुरक्षा और प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. 11 साल का एक ऐतिहासिक कार्यकाल विकसित भारत से लेकर अमृतकाल तक हम सबने देखा है. इस देश में गरीब कल्याण से लेकर जनकल्याण के काम को धरातल पर होते हुए देखा गया है. उन्होंने कहा कि देश में गरीब कल्याण योजना के तहत चार करोड़ मकान बनाए गए.

कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की सेना लाहौर तक पहुंच गई और हजारों सैनिकों को बंदी बना लिया गया. तब पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान को क्यों दे दिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के शासन काल में मुस्लिम तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पांच साल में हुई. उस समय यहां पर रामनवमी, हनुमान जयंती मनाने पर प्रतिबंध लगाया जाता था. उदयपुर में भगवा पताका पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

एएसएच/एकेजे