अमृतसर, 29 मार्च . पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए शनिवार को अमृतसर के वडाली क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में विशेष डीजीपी (रेलवे) शशि प्रभा द्विवेदी खुद मौके पर पहुंचीं और इलाके में घर-घर जाकर नशे से जुड़ी जांच की.
उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की कोशिश की. यह अभियान पंजाब पुलिस के ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ और कासो (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) के तहत चलाया गया, जिसका मकसद नशे की जड़ों तक पहुंचना और इसे खत्म करना है.
इस दौरान पुलिस ने पूरे वडाली क्षेत्र में तलाशी ली. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, ताकि इलाके के हर कोने की जांच हो सके.
शशि प्रभा द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस की टीमें रोजाना अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.
उन्होंने कहा, “हर दिन पुलिस की टीमें नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन जब विशेष अभियान चलता है तो उस दिन ज्यादा पुलिस बल के साथ गहन तलाशी की जाती है.”
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या और सुविधाएं बढ़ा दी हैं, ताकि नशा छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोग वहां मदद ले सकें.
विशेष डीजीपी ने नशा बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “जो लोग नशा बेच रहे हैं, वे पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं. इससे न सिर्फ समाज को नुकसान हो रहा है, बल्कि उनके अपने बच्चों का भविष्य भी खतरे में पड़ रहा है. हमारा संदेश साफ है- या तो वे सुधर जाएं, वरना पुलिस की कार्रवाई के लिए तैयार रहें.”
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ पुलिस का साथ दें और इस बुराई को खत्म करने में मदद करें.
यह अभियान पंजाब में नशे की समस्या से निपटने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए लगातार ऐसे ऑपरेशन चलाए जाएंगे. शशि प्रभा द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस और जनता को मिलकर काम करना होगा.
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का भरोसा दिया. पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज होने की उम्मीद है.
–
एसएचके/