बीजिंग, 28 जनवरी . अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज में 27 जनवरी को चीनी नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष समापन घंटी बजाने का समारोह आयोजित किया गया.
इस मौके पर न्यूयॉर्क में चीनी जनरल कौंसुलर छन ली ने कहा कि चीन में खुलेपन का विस्तार होने के चलते हम अमेरिका और पूरी दुनिया के लोगों का चीन में आकर विकास के अवसर साझा करने का स्वागत करते हैं. आशा है कि चीन-अमेरिका आर्थिक सूत्र नववर्ष में और मजबूत होगा और दोनों देशों व वैश्विक लोगों को ज्यादा लाभ पहुंचाएगा.
उत्तरी अमेरिका स्थित चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के स्टेशन के जिम्मेदार व्यक्तियों और अन्य चीनी मीडिया व उद्यमों के प्रतिनिधियों ने भी समापन घंटी बजाने के समारोह में भाग लिया.
इसके साथ, सीएमजी का स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रचार वीडियो फिर एक बार नैस्डैक बिल्डिंग की 36.6 मीटर ऊंची स्क्रीन पर बारी-बारी से प्रसारित किया गया. यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब सीएमजी का स्प्रिंग फेस्टिवल गाला इस प्रतिष्ठित बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/