नई दिल्ली New Delhi | पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग लेने की तैयारी कर रहे दो युवकों को स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया है. इनकी पहचान महाराष्ट्र निवासी खालिद मुबारक खान व तमिलनाडु निवासी अब्दुल्ला उर्फ अब्दुर रहमान के तौर पर हुई. इनके पास से 2 पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 1 चाकू और 1 तार कटर बरामद किया है.
स्पेशल सेल के मुताबिक इनपूट मिला था कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर पाक स्थित हैंडलर्स द्वारा कट्टरपंथी बनाया जा रहा है. उन्हें भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने से पहले पाकिस्तान में हथियारों का प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए गए हैं. 14 फरवरी को को सूचना मिली कि कुछ कट्टरपंथी व्यक्ति एक आतंकी मॉड्यूल के प्रति निष्ठा रखते हुए अवैध गतिविधि को अंजाम देने के लिए मुंबई के रास्ते दिल्ली आएंगे और आगे अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर की मदद से आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाएंगे.
