![]()
काबुल, 30 अक्टूबर . जैसे-जैसे Pakistan में गिरफ्तारियां और जबरन देश निकाले की कार्रवाई तेज हो रही है, अफगान शरणार्थी और खौफजदा हो रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि Pakistanी Police ने हाल ही में कुछ मस्जिदों से ऐलान करके चेतावनी दी कि जो भी Pakistan में शरणार्थियों की मदद करेगा, जिसमें उन्हें घर या दुकानें किराए पर देना भी शामिल है, उसे Government अपराधी मानेगी. स्थानीय मीडिया ने Thursday को इसे रिपोर्ट किया.
अफगानिस्तान के प्रमुख मीडिया आउटलेट टोलो न्यूज ने Pakistan में एक अफगान शरणार्थी अतीकुल्लाह मंसूर के हवाले से कहा, “बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थियों को 15 दिनों से ज्यादा समय से Pakistanी डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जहां वे बहुत मुश्किल हालात में रह रहे हैं.”
इस बीच, कई शरणार्थियों का ये भी कहना है कि उनके शेल्टर तोड़े जा रहे हैं और इसके साथ ही Pakistanी Government लोगों को गिरफ्तार कर रही है और जबरन देश से बाहर भी निकाल रही है.
उन्होंने Pakistanी Government से अपने घरों को तोड़ने से रोकने और कम से कम सर्दियों तक उन्हें Pakistan में रहने देने की अपील की.
Pakistan में एक और अफगान शरणार्थी ने कहा, “सर्दी पहले ही शुरू हो चुकी है. यहां अफगान शरणार्थियों के बचे हुए कई घर तोड़ दिए गए हैं. हम Pakistanी Government से बाकी घरों को तोड़ना बंद करने की अपील करते हैं, नहीं तो शरणार्थी बिना छत के रह जाएंगे और उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं होगी. इसके अलावा, Government ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि वे अफगान शरणार्थियों को घर किराए पर न दें, नहीं तो उन्हें कानूनी नतीजों का सामना करना पड़ेगा.”
इस बीच, एक प्रवासी अधिकार कार्यकर्ता, नजर नजारी ने कहा, “इस संकट का समाधान अफगानिस्तान और Pakistan की Governmentों के बीच डिप्लोमैटिक बातचीत में है, जिसका मकसद घरों को तोड़ने से रोकना और जबरन देश निकाला रोकना होना चाहिए. इसके साथ ही, शेल्टर, भोजन, स्वास्थ्य सेवा और नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ तालमेल जरूरी है. ऐसी रणनीतियां लागू करने से शरणार्थियों पर दबाव कम करने और वापसी की प्रक्रिया को ज्यादा मानवीय बनाने में मदद मिल सकती है.”
स्थानीय मीडिया ने Wednesday को बताया कि इस्लामाबाद Police ने रात भर अफगान शरणार्थियों के घरों पर छापे मारे, कई ऐसे पुरुषों को गिरफ्तार किया जिनके पास वैध वीजा नहीं था, और 2021 में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान से भागे परिवारों में डर पैदा कर दिया.
देर रात के ऑपरेशन के दौरान, Police ने इस्लामाबाद के एफ-17 और फैसल टाउन इलाकों में अफगान शरणार्थियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जिन पर सही दस्तावेज न होने का आरोप था.
अफगान शरणार्थियों के घरों पर Police के ये छापे Pakistanी सेना द्वारा अफगानिस्तान में सीमा पार ऑपरेशन करने के बाद इस्लामाबाद और काबुल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुए हैं.
–
केआर/