New Delhi, 19 सितंबर . भारतीय टीम Friday को ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में उतरते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेगी. यह टीम इंडिया का 250वां टी20 मुकाबला होगा. टी20 इतिहास में इस आंकड़े को अब तक सिर्फ Pakistanी टीम ही छू सकी है.
भारतीय टीम ने अब तक 249 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 166 मैचों में जीत मिली, जबकि 71 मुकाबलों में हार का सामना किया. इस दौरान 6 मुकाबले टाई रहे. इतने ही मैच बेनतीजा भी रहे.
वहीं, Pakistan ने साल 2006 से अब तक कुल 275 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान Pakistan ने 157 मुकाबलों को अपने नाम किया, जबकि 107 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस टीम के 4 मुकाबले टाई, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है, जिसने अब तक 235 टी20 मैच खेले हैं, जबकि वेस्टइंडीज की टीम 228 मुकाबलों के साथ चौथे नंबर पर है. श्रीलंका 212 मुकाबलों के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है.
Friday को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में India का सामना कमजोर ओमान से है. भले ही टी20 इतिहास में दोनों टीमों के बीच कभी मुकाबला नहीं खेला गया, लेकिन आंकड़ों को देखा जाए, तो टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी नजर आता है. फैंस को उम्मीद है कि India इस एशिया कप जीत की हैट्रिक लगाएगा.
India ने एशिया कप 2025 के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ अपने पहले मैच को 9 विकेट से जीता, जबकि Pakistan के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की.
टीम इंडिया फिलहाल ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद है. इस ग्रुप से India के अलावा, Pakistan की टीम सुपर-4 में प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में दोनों देशों के बीच 21 सितंबर को एक बार फिर हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है.
–
आरएसजी