Lucknow, 2 सितंबर . उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से Prime Minister Narendra Modi के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कड़ी निंदा की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं का यह आचरण न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि देश की मातृशक्ति के सम्मान को भी ठेस पहुंचाने वाला है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति लगातार पतन की ओर जा रही है.
बेबी रानी मौर्य ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की मंच से दी जाने वाली भाषा ने राजनीतिक मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. क्या देश की महान संस्कृति और परंपरा ऐसी अभद्र टिप्पणियों की इजाजत देती है? यह केवल Prime Minister की मां का नहीं बल्कि हर उस भारतीय मां का अपमान है, जिसने कठिन परिस्थितियों में मेहनत करके अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं.
बेबी रानी मौर्य ने कहा कि 28 अगस्त को राहुल गांधी के मंच से जो अभद्रता की गई, उसने हर मां का दिल दुखाया है. इसके बावजूद न तो राहुल गांधी ने, न तेजस्वी यादव ने और न ही विपक्षी गठबंधन के अन्य नेताओं ने अब तक माफी मांगी. इतना ही नहीं, मंच के आयोजकों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह विपक्ष की संकीर्ण और ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को यह स्वीकार नहीं है कि एक गरीब मां का बेटा आज देश का Prime Minister बना है और जनता ने उसे अपने दिल में जगह दी है. Prime Minister मोदी की माता जी ने संघर्ष और परिश्रम की पराकाष्ठा कर गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत किया और ऐसे पुण्यात्मा के लिए सार्वजनिक मंच से अपशब्द कहना भारत की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है.
मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने भाषायी गरिमा को तिलांजलि देकर राजनीतिक संवाद की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. इसका असर इनके कार्यकर्ताओं पर भी पड़ा है, जो नेताओं की भाषा से प्रभावित होकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगे हैं. कांग्रेस पार्टी अपने पुराने चाल-चरित्र की ओर लौट आई है, जिसने हमेशा भारतीय राजनीति में कटुता और विष घोलने का काम किया है.
बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह प्रकरण दर्शाता है कि कांग्रेस और आरजेडी किस तरह देश की संस्कृति और मातृशक्ति का अपमान कर रही हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस कुकृत्य को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस-आरजेडी को इसका जवाब देगी.
–
विकेटी/एसके