उत्तराखंड मानसून सत्र में स्पीकर ने आपदा के मुद्दे पर चर्चा के लिए नहीं दी इजाजत, विपक्ष नाराज

देहरादून, 23 अगस्त . उत्तराखंड के गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्र समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सदन में आपदा जैसे गंभीर मुद्दों पर बिल्कुल चर्चा नहीं हुई. जब आपदा का मुद्दा उठाया गया तो विधानसभा स्पीकर ने उसे खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सदन में हर मुद्दे को उठाना चाहते हैं लेकिन सरकार सवालों से बचने का हर संभव प्रयास कर करती रही.

सत्र के बाद मीडिया से बात करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि आपदा के मुद्दे को विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के दबाव में खारिज कर दिया. भ्रष्टाचार पर अपना बयान देते हुए उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार उन अधिकारियों को सेवानिवृत्ति से पहले ही सेवा विस्तार दे रही है, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारी भ्रष्टाचार किया है.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विकास योजनाओं के लिए बजट में कमी नहीं आने देना चाहती. अनुपूरक बजट के माध्यम से राज्य और केंद्र की योजनाओं को गति मिलेगी. जिन विभागों को बजट की जरूरत थी, उनके लिए भी बजट आवंटित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारा सामान्य बजट किसी कारणवश धरातल पर उतर नहीं सका, लेकिन इस अनुपूरक बजट में गरीबों को प्रमुखता दी गई है. मौजूदा समय में गरीबों द्वारा झेली जा रही समस्याओं का निस्तारण करने की दिशा में पूरी रूपरेखा तैयार की गई है, जिसे आगामी दिनों में जमीन पर उतारा जाएगा. इसके अलावा, युवाओं के कौशल पर विशेष फोकस किया जाएगा, ताकि वे देश प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकें.”

आरके/