सपा समर्थकों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अपमान, क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश

मैनपुरी, 5 मई . उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 4 मई को सपा मुखिया अखिलेश यादव के रोड शो के बाद सपा समर्थकों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का अपमान किया.

दरअसल, सपा समर्थकों ने रोड शो के बाद महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़कर पार्टी का झंडा लगा दिया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला.

क्षत्रिय समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि सपा के गुंडों ने महाराणा प्रताप का अपमान किया. मूर्ति पर जूते पहनकर चढ़ गए, उनका भाला तोड़ने का प्रयास किया गया और सपा का झंडा लगाया गया.

एसपी सिटी राहुल मिठास ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को एक रोड शो हुआ था. रोड शो के बाद कुछ लोगों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़कर पार्टी विशेष के झंडे लगाए. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. विवेचना और छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पीएसके/एबीएम