आगरा, 2 अक्टूबर . महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को केंद्र में रखते हुए पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर चलाया गया ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान अब अपने समापन चरण में पहुंच गया. गांधी जयंती के दिन आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “जब महिलाएं स्वस्थ होंगी, तभी परिवार मजबूत होगा और समाज तरक्की करेगा. महिला का स्वास्थ्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे परिवार और राष्ट्र की उन्नति से जुड़ा होता है.”
यह विशेष अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य महिलाओं को संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और पोषण के प्रति जागरूक करना था. इस दौरान देशभर में जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी परामर्श, और विशेष चिकित्सा सेवाएं महिलाओं के लिए उपलब्ध कराई गईं.
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि यह अभियान Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था, जिसे ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाया गया. उन्होंने कहा, “सेवा पखवाड़ा के इन 15 दिनों में पूरे देश के अस्पतालों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया. लाखों लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, खासकर महिलाओं की स्क्रीनिंग और इलाज पर विशेष ध्यान दिया गया.”
उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान की थीम खुद Prime Minister मोदी ने तय की थी और कहा था कि नारी स्वस्थ रहेगी, तो परिवार सशक्त रहेगा और इसी सोच के साथ Government ने यह जनहितकारी पहल शुरू की.
कार्यक्रम के दौरान नारी स्वास्थ्य से जुड़ी कई जानकारियां साझा की गईं और महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.
–
वीकेयू/डीएससी