Lucknow, 3 जुलाई . उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार हो रही बयानबाजी पर Samajwadi Party (सपा) के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने Thursday को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए पार्टी की तुलना आतंकवादियों से कर दी.
रविदास मेहरोत्रा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “भाजपा Government लगातार उत्तर प्रदेश में पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) समाज पर हमला करने का काम कर रही है. पीडीए समाज का अपमान हो रहा है, उनका हक और अधिकार छीना जा रहा है. पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रा निकल रही है. इस दौरान भाजपा Government ने तुगलकी फरमान जारी किया है कि हर दुकानदार अपना नेमप्लेट लगाएगा, उसमें कितने कर्मचारी काम कर रहे हैं, यह बताएगा, साथ ही धर्म और जाति के बारे में बताएगा.”
मेहरोत्रा ने कहा, “Supreme court ने भी पूर्व में आदेश दिया था कि कोई भी Government किसी को भी जाति और धर्म लिखने पर बाध्य नहीं कर सकती है. लेकिन भाजपा की Government ने Supreme court के आदेश का भी उल्लंघन किया. कांवड़ यात्रियों के लिए दुकान लगाने वालों को बलपूर्वक नेम प्लेट लगाने का प्रयास किया जा रहा है. हम चाहते हैं कांवड़ यात्रा में सभी लोग मिलकर कांवड़ियों को सम्मान करने का काम करें.”
उन्होंने कहा, “भाजपा और आतंकवादियों में कोई अंतर नहीं है. आतंकी भी धर्म पूछकर हमला करते हैं. पहलगाम में आतंकियों ने पहले धर्म पूछा और 26 निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. आज तक वे आतंकवादी गिरफ्तार नहीं हुए. वैसे ही भाजपा Government जाति और धर्म पूछकर अन्याय और अत्याचार करने का काम कर रही है. सपा किसी भी कीमत पर भाजपा के जुल्म और अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकती है. हम इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करते रहेंगे.”
सपा विधायक ने कहा, “हम कांवड़ यात्रा का स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि यह ठीक से संपन्न हो. Government से अनुरोध है कि कांवड़ यात्रियों के चलने वाले मार्ग पर जो दुकानें चलाई जाती हैं उन पर नेम प्लेट लगाने के आदेश वापस ले. Supreme court भी इस पर रोक लगा चुका है.”
–
एससीएच/एकेजे