लखनऊ, 22 अगस्त . समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने अलीगढ़ का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ करने की मंशा जाहिर की थी. सपा नेता ने जवाब देते हुए कहा कि डिप्टी सीएम बेरोजगार हैं, उन्हें सम्मान नहीं मिलता. इसीलिए, नाम बदलने की बात करते हैं.
सपा नेता ने कहा कि नाम बदलने को लेकर भाजपा को एक नीति बनानी चाहिए. एक बार में राय रखनी चाहिए. बार-बार जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए. दावा किया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है. लोगों को जवाब देने से बचने के लिए नाम बदलने का ढोंग किया जा रहा है.
उदयवीर सिंह ने से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य के अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा “डिप्टी सीएम बेरोजगार और दुखी हैं, उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा, अधिकारी उनकी नहीं सुनते. इसलिए वे रोज नए मुद्दे उठाते हैं.”
उन्होंने कहा कि कानून का प्रोटोकॉल सभी के लिए सामान्य होना चाहिए.
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद ही छोड़ने के Supreme court के फैसले पर उन्होंने कहा कि कुत्तों से प्यार करने वालों और जानवरों से होने वाली समस्याओं से परेशान लोगों के बीच विरोधाभास था. Supreme court ने इस मामले में संतुलन बनाने की कोशिश की है और इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं.
कर्नाटक के उपChief Minister डीके शिवकुमार द्वारा आरएसएस गीत की कुछ पंक्तियां सुनाने पर उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के एक जिम्मेदार नेता हैं. उन्होंने किन परिस्थितियों में यह बयान दिया, यह तो कांग्रेस और कर्नाटक के नेता ही स्पष्ट कर सकते हैं, लेकिन हमें उनकी निष्पक्षता और वैचारिक प्रतिबद्धता पर पूरा भरोसा है. उन पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है.
भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर खेल मंत्रालय के बयान पर उन्होंने कहा कि एक बार सभी चीजों को तय कर लेना चाहिए कि क्या करना है. केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब चाहते हैं तो आग उगलते हैं, जब चाहते हैं तो खेल पर बयान देते हैं.
–
डीकेएम/केआर