मुंबई, 4 जुलाई . एशिया कप के लिए पाकिस्तान की हॉकी टीम के भारत आने पर समाजवादी पार्टी के नेता रईस कसम शेख ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और जब तक आतंकवाद का मुद्दा हल नहीं होता और पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद बंद नहीं होता है, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए.
शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान सपा नेता रईस कसम शेख ने कहा कि मेरी निजी राय है कि जब तक आतंकवाद बंद नहीं हो जाता और पाकिस्तान आतंकवादियों को बढ़ावा देना जारी रखता है, तब तक हमें कार्रवाई के माध्यम से एक कड़ा संदेश देना चाहिए और ऐसे देश के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए. यह गलत होगा कि भारत आकर पाक की हॉकी टीम एशिया कप और जूनियर हॉकी विश्व कप खेलेगी.
दूसरी ओर मराठी विवाद पर मंत्री नितेश राणे के एक बयान पर सपा नेता रईस शेख ने कहा कि, उन्हें अपने बयानों पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्हें विशेष ध्यान देना है तो मराठी लोगों के विकास पर ध्यान देना चाहिए. मुंबई की सड़कों पर ध्यान देने की जरूरत है.
हाल ही में मुंबई में मनसे के कार्यकर्ताओं ने मराठी नहीं बोलने वाले एक दुकानदार के साथ मारपीट की.
इस घटना पर मंत्री नितेश राणे ने कहा कि जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून के तहत जो भी कार्रवाई होगी वह सुनिश्चित कराई जाएगी. इसी बीच उन्होंने ठाकरे भाईयों पर तंज कसते हुए कहा कि ठाकरे भाईयों ने भाषा के नाम पर गरीबों पर हमला किया है जो कि गलत है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वह मुसलमानों को मराठी में अजान पढ़ने के लिए कह कर दिखाएं. उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो मुंबई के नलबाजार, मोहम्मद अली रोड जैसे मुस्लिम इलाकों में जाकर लोगों से मराठी में बात करने के लिए कहें.
–
डीकेएम/जीकेटी