रायचूर, 22 जुलाई . कर्नाटक के रायचूर जिले के के. थिम्मापुरा गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, तो वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना सिरवारा तालुक की है, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. मृतकों की पहचान हनुमंतप्पा (38) और आठ वर्षीय बेटी नागरतना के रूप में हुई है. हनुमंतप्पा की पत्नी पद्मा (28) और छह वर्षीय बेटी दीपा गंभीर हालत में हैं और उनका इलाज रायचूर के रायचूर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) अस्पताल में चल रहा है.
परिवार के अन्य दो बच्चों को कोई गंभीर समस्या नहीं हुई और उनका इलाज कविता अस्पताल में किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, परिवार ने Monday रात घर पर रोटी, सब्जी और सांभर खाया था. इसके बाद सभी सो गए, लेकिन देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. सुबह करीब 5:30 बजे ग्रामीणों ने उन्हें लिंगसुगुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. वहां पर्याप्त इलाज न मिलने के कारण हनुमंतप्पा और उनकी बेटी नागरतना की मौत हो गई.
गंभीर हालत में पद्मा और दीपा को तुरंत रायचूर के आरआईएमएस अस्पताल में भेजा गया, जहां उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. यह घटना कवितला पुलिस स्टेशन के दायरे में हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में भोजन में विषाक्त पदार्थ होने की आशंका जताई जा रही है.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और भोजन के नमूने एकत्र किए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. रायचूर के पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. भोजन में क्या गलत था, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.”
इससे पहले बिहार से साल 2023 में ऐसा ही मामला आया था, जिसमें बिहार के अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र में कथित रूप से विषाक्त भोजन खाने से दो लोगों की मौत हो गई थी और 26 लोग पीड़ित हो गए थे.
–
वीकेयू/केआर