सियोल, 30 मार्च . दक्षिण कोरिया समुद्री जहाजों पर काम करने वाले 4,500 कर्मचारियों को सैटेलाइट टेली-कम्युनिकेशन के जरिए दूर से चिकित्सा सेवा (टेलीमेडिसिन) देने की योजना बना रहा है. समुद्री मामलों के मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, महासागर एवं मत्स्य मंत्रालय ने बताया कि समुद्री जहाजों पर काम करने वाले कर्मचारियों को कई बार आपातकालीन स्थितियों या बीमारियों में समय पर इलाज नहीं मिल पाता.
इस समस्या को हल करने के लिए, सरकार ने 2015 में पुसान नेशनल यूनिवर्सिटी अस्पताल के समुद्री चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के साथ साझेदारी की. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में गहरे समुद्र में चलने वाले जहाजों के चालक दल के लिए 109,312 टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रदान की गईं.
साल 2023 में ही सरकार ने 180 समुद्री जहाजों पर 24,026 बार टेलीमेडिसिन सेवाएं दीं. इस योजना के तहत कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और मधुमेह व उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों के लिए परामर्श भी मिलेगा.
पिछले साल दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ एक ऑनलाइन बैठक की, जिसमें दोनों देशों की टेलीमेडिसिन सेवाओं को बेहतर बनाने और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा हुई. व्यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, मार्च में हुई दक्षिण कोरिया-अमेरिका आपूर्ति श्रृंखला और वाणिज्यिक वार्ता (एससीसीडी) के बाद, दोनों देशों की लगभग 30 कंपनियों के साथ एक बैठक हुई. एससीसीडी मंत्रियों का एक नियमित मंच है, जिसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर, बैटरी और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे जरूरी उत्पादों के लिए मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ावा देने पर चर्चा करना है.
बुजुर्ग आबादी बढ़ने के कारण भविष्य में मोबाइल आधारित टेलीमेडिसिन सेवाओं की मांग बढ़ने की संभावना है. एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, “दक्षिण कोरिया में डिजिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं, क्योंकि यहां क्लीनिकल डेटा की विशाल मात्रा और उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी मौजूद है. मंत्रालय, डिजिटल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के लिए विशेषज्ञों को बढ़ावा देने के साथ-साथ संबंधित उत्पादों और सेवाओं के व्यवसायीकरण का समर्थन करने का प्रयास कर रहा है.”
–
एएस/