दक्षिण कोरिया: कथित चुनावी धोखाधड़ी पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए ली ने पूर्व राष्ट्रपति यून को घेरा

सियोल, 21 मई . दक्षिण कोरिया की डेमोक्रेटिक पार्टी (डीपी) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार उम्मीदवार ली जे- म्यांग ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति यूं सुक येओल पर निशाना साधा. उन्होंने यूं सुक येओल की कथित चुनाव धोखाधड़ी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए आलोचना की.

यून को मार्शल लॉ के असफल प्रयास के कारण पद से हटा गया था. यून का कहना है कि चुनावों में धोखाधड़ी का आरोप उन कारणों में एक था जिसकी वजह से उन्होंने मार्शल लॉ का आदेश घोषित किया था. फिलहाल यून विद्रोह के आरोप पर आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

यून ने पिछले सप्ताह रूढ़िवादी पीपल पावर पार्टी (पीपीपी) छोड़ दी थी. विद्रोह के मुकदमे में उपस्थिति को छोड़कर 4 अप्रैल को पद से हटाए जाने के बाद यून पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे थे. राष्ट्रपति चुनाव में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है.

डेमोक्रेटिक पार्टी (डीपी) के नेता ली जे-म्यांग ने इंचियोन में एक अभियान रैली के दौरान संवाददाताओं से कहा कि, क्या उन्होंने धोखाधड़ी के माध्यम से अपना चुनाव नहीं जीता था.

ली ने कहा, “यदि वह चुनाव प्रणाली में खामी का दावा करते हैं तो फिर अपनी जीत के बारे में क्या कहेंगे?” ली 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में यून से बहुत कम अंतर से हार गए थे.

यून से दूरी बनाने के सवाल पर ली ने कहा, “16 फरवरी को मैंने कहा था कि पीपीपी 100 दिनों के भीतर यून को बाहर करेगी और ऐसा ही हुआ. पार्टी और यून के बीच दिख रही दूरी जनता के लिए दिखावा है. वास्तव में दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.”

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक,”ली ने भविष्यवाणी की कि पीपीपी जल्द ही नाटकीय ढंग से माफी मांगेगी, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि जनता इतनी भोली नहीं है कि उसके बहकावे में आ जाए.”

ली यंग-डॉन द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘इलेक्शन फ्रॉड: ए वर्क ऑफ गॉड, देखने पहुंचे यून नेवी सूट पहने हुए थे, उन्होंने टाई नहीं पहनी थी. यून का स्वागत मेगाबॉक्स डोंगडेमुन में स्क्रीन के सामने लाइन में खड़े दर्जनों युवा समर्थकों ने किया. कई समर्थक यूनिवर्सिटी-लोगो जंपर्स पहने हुए थे. कुछ समर्थकों ने ‘यून अगेन’ और ‘मेक कोरिया ग्रेट अगेन’ के बोर्ड लिए हुए थे.

पीएके/एएस