सोल, 21 सितंबर . दक्षिण कोरिया में रातभर हुई भारी बारिश भूस्खलन और बाढ़ की आफत लेकर आई. शनिवार को दक्षिणी क्षेत्रों में सड़कें तथा इमारतें जलमग्न हो गईं. 600 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
योनहाप समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन के अनुसार, शनिवार सुबह से दक्षिणी ग्योंगसांग क्षेत्र, गैंगवॉन, चुंगचियोंग और जिओला प्रांतों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी.
केंद्रीय आपदा एवं सुरक्षा प्रतिवाद मुख्यालय ने बताया कि भारी बारिश की वजह से उत्तर एवं दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत, बुसान और उत्तर एवं दक्षिण चुंगचियोंग प्रांत के 377 घरों से 608 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. इनमें से 328 लोग उत्तरी ग्योंगसांग प्रांत के निवासी थे.
सरकार ने बताया कि निकाले गए लोगों में 480 ने अस्थायी या सामुदायिक सुविधाओं में शरण ली. भारी बारिश के कारण सार्वजनिक सड़कों के 78 हिस्से भी जलमग्न हो गए.
देश के दूसरे सबसे बड़े शहर बुसान में करीब 200 मिमी की भारी बारिश के कारण दर्जनों सड़कें और वाहन जलमग्न हो गए.
शनिवार सुबह एक सड़क पर 10 मीटर चौड़ा गड्ढा हो गया. दो ट्रक गड्ढे में गिर गए और पलट गए.
प्रधानमंत्री हान डक-सू ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बारिश से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सभी उपलब्ध प्रशासनिक संसाधनों को जुटाएं और दक्षिणी तट पर आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात पुलासन के कारण आगे की भारी बारिश के लिए तैयार रहें.
पीएम ने कहा, “संभावित नुकसान के मामलों में, पुलिस और अग्निशमन कर्मियों को लोगों को पहले ही सुरक्षित निकालने में सहयोग करना चाहिए.”
मौसम एजेंसी ने कहा कि रविवार तक देश में भारी बारिश हो सकती है. बुसान, उल्सान और दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में 100 मिमी तक बारिश होने की संभावना है.
–
एमके/एबीएम