सोल, 14 नवंबर . साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने कहा कि यूक्रेन युद्ध में रूस के समर्थन में उत्तर कोरिया की भागीदारी अगर जारी रहती है तो कीव को अधिक समर्थन देने के लिए सोल तैयार है.
यूं ने स्पेनिश समाचार एजेंसी ईएफई के साथ एक लिखित इंटरव्यू में यह टिप्पणी की. उन्होंने पेरू में ‘एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग’ (एपीईसी) शिखर सम्मेलन और ब्राजील में समूह 20 (जी20) शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अमेरिका की यात्रा से पहले यह इंटरव्यू दिया.
सोल और वाशिंगटन दोनों का दावा है कि रूस के पश्चिमी सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है.
यूं ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘यदि वे दोनों अपने खतरनाक सैन्य अभियान को नहीं रोकते हैं, तो हम अपने सहयोगियों और समान विचारधारा वाले देशों के सहयोग से यूक्रेन के लिए समर्थन को मजबूत करने सहित उचित प्रभावी उपायों को लागू करने के लिए तैयार हैं.’
यूं ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती के बदले में मॉस्को की ओर से प्योंगयांग को संवेदनशील सैन्य तकनीक ट्रांसफर करने के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने यूक्रेन में आधुनिक युद्ध का अनुभव प्राप्त करने वाली उत्तर कोरियाई सेना को लेकर चिंता जाहिर की.
उन्होंने प्योंगयांग और मास्को से अपने ‘अवैध’ सैन्य सहयोग को समाप्त करने और रूसी क्षेत्र से उत्तर कोरियाई सैनिकों को वापस बुलाने की अपील की.
यूं ने कहा कि सोल चीन के साथ ‘रणनीतिक संवाद’ बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध है, जो उत्तर कोरिया और रूस दोनों का सहयोगी है.
आगामी एपीईसी और जी-20 शिखर सम्मेलनों में, यूं ने कहा कि वह मुक्त, खुले विश्व व्यापार की वकालत करेंगे, जिसमें लैटिन अमेरिका के बढ़ते ‘रणनीतिक महत्व’ पर जोर दिया जाएगा. मई 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह यूं की लैटिन अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा है.
–
एससीएच/एमके