दक्षिण कोरिया : भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या 19 हुई

सियोल, 3 अगस्त . दक्षिण कोरिया में इस वर्ष अब तक भीषण गर्मी के कारण कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने Sunday को यह जानकारी दी.

योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) का हवाला देते हुए बताया कि मई के मध्य से Wednesday तक गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 3,100 से ज्यादा मरीज अस्पताल के इमरजेंसी रूम में भर्ती हुए हैं. वहीं, 19 लोगों की मौत हो गई.

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में मरीजों और मौतों की संख्या दोगुनी से भी ज्‍यादा हो गई है.

इस वर्ष रिपोर्ट किए गए मरीजों में सनस्ट्रोक 61.3 प्रतिशत, हीट स्ट्रोक 16.2 प्रतिशत और हीट क्रैम्प 12.8 प्रतिशत थे.

केडीसीए ने कहा कि आयु वर्ग के अनुसार, कुल मरीजों में 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग 31.9 प्रतिशत थे.

Sunday को जारी आंकड़ों के अनुसार, भीषण गर्मी के कारण दक्षिण कोरिया में हर दिन बिजली की औसत मांग भी पिछले महीने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. कोरिया पावर एक्सचेंज के अनुसार, जुलाई में देश की अधिकतम बिजली मांग औसतन 85 गीगावाट रही, जो एक साल पहले की तुलना में 5.6 प्रतिशत अधिक है.

यह 1993 के बाद से किसी भी जुलाई महीने में सबसे ज्यादा है. मासिक उच्चतम स्तर अगस्त 2024 में दर्ज किया गया था, जब यह आंकड़ा 87.8 गीगावाट था. यह बढ़ी हुई खपत मुख्य रूप से एयर कंडीशनिंग के ज्यादा इस्तेमाल के कारण हुई, क्योंकि जुलाई में पूरे महीने भयंकर गर्मी पड़ी.

सरकारी मौसम एजेंसी के अनुसार, जुलाई में 15 दिन ऐसे रहे जब तापमान 33 डिग्री सेल्सियस या उससे ज़्यादा था. यह पिछले 53 सालों के जुलाई के औसत (3.4 दिन) से चार गुना ज्यादा है.

सरकार को उम्मीद है कि इस गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग अगस्त के दूसरे सप्ताह में 97.8 गीगावाट तक पहुंच जाएगी, इसलिए वह लगभग 10 गीगावाट का बिजली भंडार बनाए हुए है.

एएसएच/एएस