दक्षिण कोरिया: 10 में से 7 लोगों ने कहा- बिना शादी के भी साथ रह सकते हैं कपल

सोल, 12 नवंबर . दक्षिण कोरिया के लगभग 10 में से सात लोगों का मानना ​​है कि कपल बिना शादी के भी साथ रह सकते हैं. वहीं 10 में से लगभग चार लोगों का कहना है कि कपल विवाह के बिना भी बच्चा पैदा कर सकते हैं. यह जानकारी मंगलवार को सांख्यिकी कार्यालय के सर्वे में सामने आई.

सांख्यिकी कोरिया सर्वे के अनुसार, 15 मई से 30 मई के बीच 13 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 36,000 लोगों ने इसमें भाग लिया. 67.4 प्रतिशत ने कहा कि कपल विवाह किए बिना एक साथ रह सकते हैं.

इस वर्ष कुल उत्तरदाताओं में से 37.2 प्रतिशत ने कहा कि जोड़े विवाह किए बिना बच्चे को जन्म दे सकते हैं. यह अनुपात लगातार बढ़ रहा है. 2014 में 22.5 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 30.3 प्रतिशत और 2022 में 34.7 प्रतिशत हो गया.

इस साल कुल 52.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि लोगों को शादी कर लेनी 2014 में 56.8 प्रतिशत से लेकर 2018 में 48.1 प्रतिशत और 2022 में 50.0 प्रतिशत तक यह संख्या घट-बढ़ रही है.

जब उनसे पूछा गया कि वे शादी करने से क्यों कतराते हैं, तो 31.3 प्रतिशत लोगों ने शादी के लिए पैसे की कमी का हवाला दिया, जबकि 15.4 प्रतिशत लोगों ने बच्चों के पालन-पोषण के बोझ और 12.9 प्रतिशत ने नौकरी की अस्थिरता का हवाला दिया.

एमके/