दक्षिण 24 परगना झड़प : सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल सरकार पर उठाए सवाल, कहा- स्वतंत्र एजेंसी करे जांच

कोलकाता, 12 जून . पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने दक्षिण 24 परगना जिले में हुई झड़प को लेकर ममता Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जानी चाहिए.

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने Thursday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “दक्षिण 24 परगना की घटना टीएमसी ने रची है. मैं मांग करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाई जानी चाहिए. बंगाल Police और ममता बनर्जी की टीम मिली हुई है. बुआ और भतीजे ने बंगाल के अंदर हिंदुओं में जो रोष है, उसे डायवर्ट करने के लिए साजिश रची है. स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए.”

सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “घटना में शामिल लोग मुस्लिम थे, इसलिए Police की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. Policeकर्मियों ने मार खाई और उन पर पथराव भी हुआ. इतना ही नहीं, आगजनी की गई और खून भी बहा, लेकिन Police की तरफ से आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट तक नहीं चले. जब इस तरह की घटना होती है, तो निर्देश दिया जाता है कि एक भी मुस्लिम के ऊपर लाठी नहीं चलाना, क्योंकि वे उनका वोट बैंक हैं. अगर वे वोट नहीं देंगे तो ममता बनर्जी की कुर्सी हिल जाएगी.”

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने ममता Government पर हिंदुओं के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “बंगाल के अंदर हिंदुओं को खत्म करने की मुहिम चलाई जा रही है. हमारी पार्टी और राष्ट्रवादी जनता उन्हें (हिंदुओं) प्रोटेक्ट करने के लिए 24 घंटे काम कर रही है.”

सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के Governor के साथ हुई मुलाकात के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि हमने बंगाल के Governor से मुलाकात की और विपक्ष के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें जमीनी हकीकत के बारे में पता हो. हमारी पार्टी के सभी विधायकों ने एक ज्ञापन सौंपा है और उनसे ज्ञापन पर अमल करने की मांग की है.

एफएम/एबीएम