मुंबई, 14 जनवरी . अभिनेता सोनू सूद की हालिया रिलीज फिल्म ‘फतेह’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म को लेकर उत्साहित अभिनेता ने हाल ही में मुंबई मेट्रो में यात्रा की.
सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मुंबई मेट्रो में खड़े हैं और उनके आसपास प्रशंसक खड़े हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “फतेह.”
वीडियो में अभिनेता मुंबई मेट्रो नेटवर्क की लाइन वन पर मेट्रो में चढ़ते हुए नजर आए. वीडियो में प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए. मेट्रो उनके ‘फतेह’ पोस्टर से कवर है.
बता दें, लाइन वन मुंबई मेट्रो नेटवर्क की सबसे पुरानी लाइन है और इसे 2014 में शुरू किया गया था. यह पश्चिम मुंबई को पूर्वी मुंबई से जोड़ती है और घाटकोपर और वर्सोवा के बीच चलती है.
इस बीच, हालिया रिलीज ‘फतेह’ की कहानी पर नजर डालें तो यह साइबर क्राइम पर बनी फिल्म है. इसमें सोनू एक पूर्व विशेष अधिकारी के रूप में नजर आए हैं, जो एक खतरनाक मिशन पर निकलते हैं.
हाल ही में सोनू सूद ने बताया था, ” ‘फतेह’ एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है.“
शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद और ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल ने फिल्म का निर्माण किया है. अजय धामा ने फिल्म का सह-निर्माण किया है. ‘फतेह’ सिनेमाघरों में चल रही है.
फिल्म में सोनू सूद के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में हैं.
–
एमटी/