सोनू सूद ने महाराष्ट्र के 92 साल पुराने ढाबे वाले की कहानी साझा की, जताया सम्मान

Mumbai , 29 सितंबर . Actor सोनू सूद हमेशा लोगों की मदद करने और लोगों की खूबियों को सबके सामने लेकर आने से कभी पीछे नहीं हटते. Monday को उन्होंने social media पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने Maharashtra के एक रेलवे स्टेशन पर 92 साल पुराने एक ढाबे वाले की कहानी बताई.

यह ढाबा एक परिवार द्वारा चलाया जा रहा है और इसका खाना अपनी ताजगी और स्वाद के लिए मशहूर है.

सोनू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में ढाबे के मालिक से बातचीत की, जिसमें मालिक ने वहां की खासियत बताते हुए कहा कि इस रेस्टोरेंट में परोसी जाने वाली सभी सब्जियां घर की खेती से आती हैं.

इस बात पर हैरानी जताते हुए सोनू ने कहा, “आप और आपका परिवार मिलकर ये सब खुद तैयार करते हैं.”

वीडियो में सोनू ने इस परिवार की मेहनत और लगन की तारीफ की, जो 92 सालों से इस धाबे को प्यार और समर्पण के साथ चला रहा है.

उन्होंने प्रशंसकों से कहा, “आज के दौर में, जब लोग अलग-अलग व्यवसाय शुरू करते हैं, यह परिवार 92 सालों से एक साथ खाना बनाकर लोगों का दिल जीत रहा है. यह Maharashtra की संस्कृति और प्यार को दर्शाता है.”

फिर Actor ने रेस्टोरेंट के मालिक से कहा, “भाऊ, आप ऐसे ही स्वादिष्ट खाना खिलाते रहिए, हम बार-बार आते रहेंगे.”

वहीं, वीडियो के आखिरी में ढाबे के मालिक ने भी सोनू की तारीफ की. उन्होंने कहा, “कोरोना काल में सोनू सूद ने दिल्ली और अन्य शहरों में लोगों की बहुत मदद की. उन्होंने सड़कों पर फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया. हम उनके बहुत आभारी हैं.” सोनू ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “जय Maharashtra.” उन्होंने सोनू के मानवीय कार्यों को याद करते हुए उनकी देश सेवा की सराहना की.

सोनू सूद ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें पिछली बार पर्दे पर फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था. वह इस फिल्म के निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं.

एनएस/एएस