Mumbai , 23 जून . वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के ईरान के समर्थन में लिखे गए लेख को लेकर Maharashtra के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक संजय उपाध्याय ने Monday को कहा कि सोनिया गांधी की नीति हमेशा से तुष्टिकरण की रही है. India ने हमेशा वैश्विक स्तर पर शांति की वकालत की है.
भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने समाचार एजेंसी से कहा, “सोनिया गांधी की नीति हमेशा से तुष्टिकरण की रही है. जब भी वह कोई रुख अपनाती हैं, तो वह वोट बैंक की मजबूरी से प्रेरित लगता है. India ने हमेशा वैश्विक स्तर पर शांति की वकालत की है, चाहे रूस-यूक्रेन युद्ध हो या दुनिया में कोई और संघर्ष, India ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है और इसके लिए पहल भी की है. इस युद्ध में भी ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने Prime Minister मोदी से बात की है, जिससे यह स्पष्ट है कि विश्व को India की भूमिका पर भरोसा है. हमें विश्वास है कि जल्द ही विश्व में शांति स्थापित होगी.”
पहलगाम हमला मामले में आतंकवादियों को पनाह देने वाले दो लोगों की गिरफ्तारी पर संजय उपाध्याय ने कहा कि यह नया India है, जो आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से जवाब दे रहा है. आतंकवाद को लेकर हमारी Government और Prime Minister Narendra Modi की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. हम आतंकवादी हमले को सीधे India पर युद्ध जैसा हमला मानते हैं. हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दो आतंकवादियों को पकड़ा गया है, जो इस बात का संकेत है कि अब कोई भी आतंकवादी India में कहीं भी छुप नहीं सकता.
ईरान के President की पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि ईरान के President ने युद्ध की परिस्थिति में Prime Minister Narendra Modi से बातचीत कर हस्तक्षेप की मांग की है. यह बदलते India की वैश्विक भूमिका को दर्शाता है. India सदैव “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना से पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है, जो हमारे सनातन संस्कारों में निहित है. Prime Minister मोदी इसी विचारधारा को लेकर विश्व पटल पर India की बात रखते हैं. आज जब भी कहीं युद्ध या आपदा आती है, विश्व India की ओर उम्मीद से देखता है. हम शांति के पक्षधर हैं और यदि पहल India से हो, तो यह गर्व की बात है.
–
एएसएच/एकेजे