सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए राजस्थान से भरा पर्चा

नई दिल्ली, 14 फरवरी . कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है जिसमें सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा चुनान का उम्मीदवार बनाया गया है. सोनिया गांधी ने बुधवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. सोनिया की कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष हैं.

नामांकन भरते समय उनके साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद थे.

27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को कांग्रेस ने 4 कैंडिडेट के नाम घोषित किए हैं. कांग्रेस ने जारी की गई लिस्ट में सोनिया गांधी को राजस्थान से टिकट दिया है.

कांग्रेस की लिस्ट में सोनिया गांधी के अलावा, अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश, डॉ. आखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार और चंद्रकांत हंडोरे को महाराष्ट्र से प्रत्याशी बनाया गया है.

राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी.

चुनाव आयोग इसके लिए 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी कर चुका है.

15 फरवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है.

27 फरवरी को ही रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.

2024 में राज्यसभा से 68 सांसद रिटायर होने वाले हैं.

पीकेटी/