New Delhi, 21 जून . इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के ‘ईरान को India का पुराना मित्र’ कहने पर भाजपा नेता राम कदम ने सवाल उठाया है. कदम ने कहा कि सोनिया गांधी को विदेश नीति की समझ नहीं है.
सोनिया गांधी का एक लेख कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने social media प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. इस लेख में सोनिया गांधी ने ईरान को India का पुराना मित्र बताया है. साथ ही ईरान पर इजरायली हमले की निंदा की है.
सोनिया गांधी के इस लेख पर भाजपा नेता राम कदम ने Saturday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने आपत्ति जताते हुए राज्यसभा सांसद की समझ पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ” लगता है कि सोनिया गांधी को विदेश नीति की समझ नहीं है, या फिर वह जानबूझकर एक खास धार्मिक समुदाय को खुश करने की कोशिश कर रही हैं. India का रुख हमेशा से बहुत साफ रहा है- India पूरी दुनिया में शांति चाहता है. जहां तक Prime Minister मोदी का सवाल है, वह देश के हित में फैसले लेंगे और सोनिया गांधी को इस बारे में निश्चिंत रहना चाहिए. उनके कार्यकाल में जब Mumbai में हमले होते थे तो यह लोग चुप रहते थे. अब यह लोग विदेश नीति पर बात करेंगे.”
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों से पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है. योग India का एक अतुल्य खजाना है. Prime Minister मोदी और हमारे देश के आध्यात्मिक गुरुओं जैसे बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर और कई अन्य लोगों के प्रयासों के कारण आज पूरा विश्व प्राणायाम का अभ्यास कर रहा है. India के साथ ही साथ पूरा विश्व योग कर रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर संजय राउत की ओर से सामना में लिखे लेख पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस बोल चुके हैं कि संजय राउत सिर्फ बोल बचन करते हैं. उनका सामना अखबार रद्दी पेपर है. जिसे उनके कार्यकर्ता ही देखते हैं और पढ़ते हैं.
–
डीकेएम/केआर