सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर इस अंदाज में दी लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं

मुंबई, 12 अक्टूबर . मशहूर बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने अपने सभी फॉलोअर्स को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से लोगों को दशहरे की बधाई दी. इस पोस्ट में उनका बेटा वायु उनकी गोद में है.

इन तस्वीरों में फैशन के प्रति उनका लगाव साफ झलक रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे वायु के साथ बिताए क्वालिटी टाइम के बारे में भी बात की है. उन्होंने हाथ में कमल के फूलों का एक गुच्छा पकड़ा हुआ है और एक खूबसूरत पारंपरिक लाल तथा सफेद सूट पहना है. एक साधारण चोटी के साथ उनका लुक बिल्कुल सादगी भरा है.

अपनी पोस्ट में सोनम ने लिखा, “मां दुर्गा हमें जुनून और शक्ति, साहस और अनुग्रह का आशीर्वाद दें… जैसे वायु खुशी से मुझे उत्सव में शामिल होने के लिए खींच ले जाता है. नवरात्रि की शुभकामनाएं! दशहरा की शुभकामनाएं!” उन्होंने अपने इस पोस्ट में जारा, रिया कपूर, सान्या कपूर, मल्लिका भट्ट और गौरव गांगुली को टैग किया है.

बता दें कि उन्होंने हाल ही में अपने बेटे वायु के साथ तीन बेहद प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. उनमें दोनो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं. एक में वायु उनका हाथ खींचता हुआ दिखाई दे रहा है, और फिर सोनम ने पीछे से उसे एक चंचल इशारे में गले लगाया है, जिसमें उसका चेहरा छिपा हुआ है.

इस फोटो के आखिरी फ्रेम में वायु का कंधा दिख रहा है. इन तस्वीरों में मां-बेटे का रिश्ता और उनका खुशी तथा प्यार भरा पल दिखाता है.

सोनम कपूर को उनके शानदार और फैशनेबल लुक के कारण बॉलीवुड में फैशन की रानी के रूप में जाना जाता है. वह नए ट्रेंड्स को आजमाने से बिल्कुल नहीं डरतीं और आधुनिक तथा पारंपरिक शैलियों का मिश्रण करके अद्वितीय लुक बनाती हैं.

सोनम ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. उनके नाम बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी है. साल 2015 की ‘प्रेम रतन धन पायो’ भी इन्हीं में से एक थी.

उन्होंने फिल्म ‘नीरजा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (क्रिटिक्स अवॉर्ड) भी जीता था. साथ ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. ‘वीरे दी वेडिंग’ भी उनके करियर में एक खिताब है. महिला प्रधान भूमिका वाली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है.

पीएसएम/एकेजे