Ahmedabad, 22 जून . गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. पार्टी ने राज्य के 40 जिलों और शहरों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है, जिसमें Ahmedabad शहर की कमान सोनल पटेल को सौंपी गई है.
नई जिम्मेदारी मिलने पर सोनल पटेल ने कहा, “पार्टी आलाकमान ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान शुरू किया है, जिसका मुख्य लक्ष्य संगठन को और मजबूत करना है. हमारी प्राथमिकता है कि कांग्रेस का संगठन हर स्तर पर बेहतर बने. पार्टी ने हमेशा महिलाओं को प्राथमिकता दी है और उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया है.”
सोनल पटेल ने लंबे समय से पार्टी के साथ अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा, “मैं वर्षों से कांग्रेस के साथ हूं और अब मुझे यह नई जिम्मेदारी मिली है. मैं संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो भी मेहनत और समर्पण के साथ काम करेगा, उसे संगठन में अवसर जरूर मिलेगा. मैं पार्टी की विचारधारा के प्रति निष्ठा से काम करती रहूंगी और इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करूंगी.
कांग्रेस के इस संगठनात्मक बदलाव को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दबदबा रहा है और कांग्रेस इस बार संगठन को मजबूत कर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है. नए अध्यक्षों की नियुक्ति से पार्टी का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करना है.
कांग्रेस पार्टी की मानें तो इन नियुक्तियों में युवा नेताओं और महिलाओं को विशेष तवज्जो दी गई है ताकि संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो. सोनल पटेल जैसे अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को मौका देकर कांग्रेस ने संतुलन बनाने की कोशिश की है.
–
एकेएस/एकेजे