बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच पर बेटे जीशान ने जताई नाराजगी, मुंबई पुलिस की मंशा पर उठाए सवाल

Mumbai , 9 सितंबर . बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की जांच की रफ्तार पर उनके बेटे जीशान ने नाराजगी व्यक्त की है. यह जांच Mumbai Police कर रही है. जीशान ने Police की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

दरअसल, Tuesday को जीशान सिद्दीकी डीसीपी Mumbai से इस केस की जांच में हुई प्रगति के बारे में जानने के लिए ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने से बात करते हुए कहा कि वे Mumbai Police की जांच से संतुष्ट नहीं हैं.

उन्होंने कहा, “आज हम मेरे पिता के मर्डर केस में जो आरटीआई दाखिल की थी, उसके संदर्भ में Mumbai Police डीजीपी से मीटिंग करने आए थे. जब मैं Mumbai Police अधिकारी से मिलने के लिए पहुंचा तो वो अधिकारी, राज तिलक रौशन, खुद मीटिंग के लिए मौजूद नहीं थे, उन्होंने मुझे आधे घंटे से ज्यादा बाहर बैठा कर रखा. जब मैंने अनमोल बिश्नोई के बारे में पूछा तो मुझे कहा गया कि अगर हम आपको बता देंगे कि हम क्या कर रहे हैं, तो अनमोल बिश्नोई अलर्ट हो जाएगा, इसलिए हम किस दिशा में जांच कर रहे हैं, यह नहीं बता सकते.”

उन्होंने आगे कहा, “Mumbai Police का रवैया हमें सही नहीं लगा. वो किसे प्रोटेक्ट कर रही है, हमें या फिर बिश्नोई गैंग को? हमारा ये हाल है तो आम जनता के साथ वो कैसा व्यवहार करते होंगे? Mumbai Police जिस तरह की लाचारी दिखा रही है वो उनको शोभा नहीं देता. Mumbai Police सक्षम है, लेकिन शायद वो इस केस में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं. नहीं तो आज हमारे सामने केस का मास्टरमाइंड आ जाता. अब हमारे पास क्या विकल्प हैं, इसके बारे में वकील से बात कर आपको बताएंगे.”

वहीं केस के वकील प्रदीप घरात ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट का रुख करेंगे.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अगस्त में Mumbai Police ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम अमोल गायकवाड़ बताया जा रहा था. क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने उसे पुणे से गिरफ्तार किया था. अब तक इस मामले में Police 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पिछले साल 12 अक्टूबर को Mumbai के बांद्रा में उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर की गई थी. गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई थी. Police ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को पकड़ लिया था, जबकि शिवकुमार गौतम भागने में कामयाब हो गया था. बाद में उसे उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया गया था, जब वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या Actor सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.

जेपी/एएस