केप्टाउन . दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज को लेकर ऑनलाइन बात कर रहे थे पर इसी दौरान स्मिथ के कमरे में उनका बेटा आ गया और यह सब उनके कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. स्मिथ और उनके बेटे की यह वीडियो सोशल मीडिया (Media) पर वायरल हो रही है. जब स्मिथ पाकिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के बारे में बात कर रहे थे तब उनका बेटा कमरे में आ गया. वह अपने पिता स्मिथ से जूते का फीता बांधवाने के लिए आया था. स्मिथ इस पर अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
उन्होंने बेटे के जूते का फीता बांधा और वह चला गया. स्मिथ का तीसरा बेटा है. स्मिथ ने साल 2019 में रोमी लानफ्रांची (Ranchi) से दूसरी शादी की. स्मिथ ने साल 2011 में आयरिश सिंगर मोर्गन डीन के साथ शादी की थी. स्मिथ को पहली पत्नी से दो बच्चे हुए. लेकिन उनकी यह शादी कुछ साल बाद ही 2015 में टूट गई. दोनों ने आपसी सलाह के बाद तलाक लेने का फैसला किया. स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाजों में से एक हैं और वह सबसे कम उम्र के कप्तान रहे हैं. स्मिथ ने 117 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 शतक की मदद से 9265 रन बनाएं हैं. उन्होंने टेस्ट करियर में 38 अर्धशतक भी लगाएं हैं.