बांसुरी स्वराज की जीत में चुनाव आयोग के भ्रष्ट अधिकारियों का हाथ : सोमनाथ भारती

नई दिल्ली, 21 जुलाई . दिल्ली में आप बनाम भाजपा की राजनीति जोरों पर चल रही है. आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के निर्वाचन को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बांसुरी स्वराज को जिताने के लिए सिस्टम का दुरुपयोग किया है.

उन्होंने कहा कि हमने हाईकोर्ट के सामने कई मुद्दे उठाए हैं. मुख्य मुद्दा चुनावी खर्च का है. दरअसल, हर भाजपा उम्मीदवार ने करोड़ों खर्च किए हैं. बांसुरी स्वराज ने चुनावी खर्च पर 95 लाख रुपए से अधिक खर्च किए. चुनाव के दिन हर मतदान केंद्र पर बांसुरी स्वराज के पोस्टर पाए गए. भाजपा का पोलिंग एजेंट पोस्टर के साथ बूथ पर प्रचार कर रहा था.

सोमनाथ भारती ने कहा कि जब उन्होंने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया तो चुनाव आयोग और प्रशासन ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया और आज तक वापस नहीं किया.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री रहे राजकुमार आनंद को भाजपा के लोगों ने जबरन इस्तीफा दिलवाया और वे बसपा में शामिल होकर चुनाव लड़े. चुनाव के ठीक बाद उन्हें भाजपा में शामिल करा लिया गया.

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग धर्म के आधार पर वोट मांगते हैं. धर्म के आधार पर वोट मांगना अपने आप में अपराध है. भाजपा के लोग बुजुर्गों के घर गए और उन्हें वोट डालने के लिए मजबूर किया. इन सभी मुद्दों को लेकर हमने अदालत में चुनौती दी है और मांग की है कि बांसुरी के चुनाव के परिणाम पर पुनर्विचार किया जाए और उन पर छह साल का प्रतिबंध लगाया जाए.

जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा 22 जुलाई को मामले में सुनवाई करेंगे. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती को नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने जीत दर्ज की थी.

आरके/