कुछ लोग सत्ता में रहते हुए सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते रहे : नीतीश कुमार

सिवान/गोपालगंज, 22 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान को तेज करते हुए Chief Minister नीतीश कुमार ने Wednesday को सिवान और गोपालगंज जिले में ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित किया. एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल सभाओं में नीतीश कुमार ने अपनी Government की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने जनता से एनडीए को भारी मतों से जिताने की अपील की.

सिवान की सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “2005 से पहले बिहार में अपराध और भय का राज था. लोग शाम को घर से निकलने में डरते थे, लेकिन अब कानून का राज कायम है. कोई अपराधी बच नहीं सकता, व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी है.”

उन्होंने राज्य Government की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं. 10 लाख Governmentी नौकरियां दे चुके हैं, अब लक्ष्य 40 लाख रोजगार का है. एक करोड़ 21 लाख महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया है.

सीएम नीतीश कुमार ने नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1,100 रुपए, मुफ्त बिजली (125 यूनिट तक) और सोलर ऊर्जा योजनाओं का जिक्र किया.

उन्होंने मुस्लिम समुदाय और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए शिक्षा सुधार और वेतनमान बढ़ोतरी का उल्लेख करते हुए कहा, “मुस्लिमों के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई, तो मंदिरों की चारदीवारी भी बनवाई गई है. पहले हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति होती थी, अब सब खत्म हो गया. बिहार Police में महिलाओं की संख्या पूरे India में सबसे ज्यादा है.”

गोपालगंज की सभा में भी सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कुछ लोग सत्ता में रहते हुए सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किए, बिहार के लिए नहीं. ऐसे लोगों को वोट मत दो.”

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में 5 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती, नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण और वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी का श्रेय लिया. उन्होंने केंद्र Government की सराहना की और कहा, “पीएम मोदी बिहार के विकास में भरपूर मदद कर रहे हैं.”

एससीएच/एबीएम