कुछ पार्टियां हमेशा पाकिस्तान को क्लीन चिट देती हैं : कविंदर गुप्ता

जम्मू, 28 जुलाई . लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर सवाल उठाने वाले बयान की आलोचना की.

गुप्ता ने कहा कि कुछ पार्टियां हमेशा पाकिस्तान को क्लीन चिट देने और उसे सही ठहराने की कोशिश करती हैं, और उनकी भाषा कभी-कभी पाकिस्तान के साथ मेल खाती प्रतीत होती हैं.

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने एक इंटरव्यू के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर बयान देते हुए कहा, ‘आप यह क्यों मानते हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे’ चिदंबरम के इस बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया करार दिया है.

दूसरी ओर, लद्दाख के उपराज्यपाल ने Lok Sabha और राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होने वाली चर्चा पर कहा कि इसे बहस का विषय नहीं बनाना चाहिए था. उन्होंने विपक्ष के रुख को राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ बताया. गुप्ता ने दावा किया कि इस तरह की चर्चा सेना पर सवाल उठाने की कोशिश को दर्शाती है और पाकिस्तानी मानसिकता को उजागर करती है.

Monday को लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जोजिला सुरंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सुरंग स्थानीय निवासियों और सुरक्षा बलों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि 2026 तक इस सुरंग को दोनों तरफ से जोड़ दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है. लद्दाख के विकास के लिए हम सभी लोग प्रतिबद्ध हैं. लद्दाख विकास की ओर अग्रसर है. वहां के लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं और उन उम्मीदों पर हमें खरा उतरना होगा. उन्होंने बताया कि पहले दौरे के दौरान वह आठ जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

डीकेएम/एएस