सैनिकों ने बलिदान देकर देश की एकता-अखंडता को बरकरार रखा : सीएम योगी

Lucknow, 26 जुलाई . कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि India के वीर सैनिकों ने अपना बलिदान देकर India की एकता और अखंडता को बरकरार रखा.

Chief Minister योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों ने पलायन नहीं किया था, उसी का नतीजा है हमें विजय मिली. इस दिन India ने Pakistan को धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था. सीएम योगी ने कहा कि हालिया ऑपरेशन सिंदूर India की सैन्य क्षमताओं का नवीन प्रतीक है और यह कारगिल युद्ध की गूंज को और बुलंद करता है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन India के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है. हम India के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं. ये दिन India की सेना के शौर्य का भी प्रतीक है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध Pakistan ने India पर थोपा था, जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे वीर जवानों ने दिया.

उन्होंने कहा कि कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी, जहां का तापमान माइनस 50 डिग्री होता है. इस बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में भी हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए Pakistan के कायरों को धूल चटा दी. उस समय Pakistan के पूर्व President परवेज मुशर्रफ अमेरिका गए और India पर दबाव डालने की कोशिश की. लेकिन तत्कालीन Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि अमेरिका हो या दुनिया की कोई भी ताकत, India किसी के सामने नहीं झुकेगा, और अंत में Pakistan को आत्मसमर्पण करना पड़ा और घुसपैठियों को भागना पड़ा.

सीएम योगी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस India माता की रक्षा में वीर जवानों के अदम्य साहस, अद्भुत पराक्रम और अटूट संकल्प की अमर गाथा है. यह बलिदान देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान को सुरक्षित रखने का उदाहरण है. देश को जोड़ने और उसकी रक्षा करने वाले सैनिक ही सच्चे राष्ट्रनायक हैं.

सीएम योगी ने बताया कि अगर कोई जवान देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए, आंतरिक सुरक्षा की स्थिति को बनाए रखने के लिए कहीं बलिदान होता है, तो हमारी Government अपने स्तर पर उस जवान के परिवार को 50 लाख की सहायता अलग से देती है. परिवार के एक सदस्य को प्रदेश Government में नौकरी भी देती है. राष्ट्र की एकता और अखंडता सदैव बलिदान मांगती है.

उन्होंने आगे कहा कि आज अगर हम चैन से सो पाते हैं, समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ पाते हैं, विकास के नए-नए आयामों का लाभ ले पाते हैं और आधुनिक सुविधाओं से लाभान्वित हो पा रहे हैं, तो इसका कारण है कि India के वीर जवान सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.

विकेटी/पीएसके