सोशल मीडिया कलाकारों के लिए एक वरदान है: प्रवीणा देशपांडे

मुंबई, 13 जुलाई . ‘रेडी’, ‘जलेबी’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए मशहूर एक्ट्रेस प्रवीणा देशपांडे सोशल मीडिया को लोगों तक पहुंचने और टैलेंट दिखाने का जरूरी प्लेटफॉर्म मानती हैं. उनका कहना है कि यह आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है.

एक्ट्रेस ने कहा, “आज सोशल मीडिया सभी की जिंदगी में अहम भूमिका निभाता है. लोगों ने इससे अपनी किस्मत चमकायी है. एक्टर्स के लिए यह एक वरदान की तरह है. मैं पर्सनल तौर पर एक्टर और इंसान के रूप में अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल करती हूं.”

उन्होंने आगे कहा, ”मैं दूसरों के काम को देख सकती हूं, उनकी सराहना कर सकती हूं और उनसे सीख सकती हूं. साथ ही यह भी जानकारी हासिल कर सकती हूं कि क्या ट्रेंड में है, क्या आने वाला है, और कास्टिंग टीम के मेंबर्स तक भी पहुंच सकती हूं. मैं थोड़ी प्राइवेसी रखती हूं, और मेरी पोस्ट आम तौर पर काम से संबंधित होती है. मैं सोशल मीडिया पर खुद के प्रति रियल रहती हूं.”

प्रवीणा ने कहा, “यह देखना दिलचस्प है कि कैसे कुछ लोगों में अपने काम को प्रदर्शित करने और पॉपुलर होने का टैलेंट होता है. मुझे लगता है कि इसके लिए प्रयास की जरूरत है. चूंकि मैं हमेशा से खुद की कंपीटिटर रही हूं और अपने काम को लेकर सेलेक्टिव रही हूं, इसलिए मुझे पता है कि ऐसी चीजों में समय लगता है. मैं दूसरों के अच्छे परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं, और उम्मीद करती हूं कि सभी को वह मिले जो वे चाहते हैं और जिसके वे हकदार हैं.”

प्रवीणा ने सोशल मीडिया को भी दिलचस्प रोल्स दिलाने का श्रेय दिया, जैसे कि ‘बोस: डेड/अलाइव’ में प्रभावती बोस (नेताजी की मां) की भूमिका निभाना, जो एक अनरिलीज मराठी फिल्म है.

उन्होंने कहा, ”सोशल मीडिया वाकई काम करता है.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रवीणा ‘मानसून आउट’, ‘खामोश अदालत जारी है’, ‘अवरोध’ और ‘रॉकेट बॉयज’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं.

पीके/एकेजे