Tuesday , 21 March 2023

Pratapgarh तीन थानों की पुलिस को तस्करों ने 15 किलोमीटर दौड़ाया:बियारा घाटे पर अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, तीन गाड़ी में फंसे, एक भाग निकला

प्रतापगढ़ की धमोतर थाना पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर इनकी एक्सयूवी गाड़ी से 151 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर पंकज मेघवाल ओर विनोद मेघवाल मंदसौर के पिपल्या मण्डी थाना और राजू नायक प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ से भरी एक सिल्वर कलर की महेंद्रा एक्सयूवी, जिसके आगे का कांच टूटा हुआ है देवगढ़ से धमोतर की तरफ जा रही है. सूचना धमोतर थाना पुलिस को दी गई. सीओ मनीष बडगूजर के नेतृत्व में थाना धमोतर से टीम बना बिहारी घाटे पर नाकाबंदी की गई. सूचना के अनुसार नकोर की तरफ से आई संदिग्ध कार को रुकने का इशारा करने पर ड्राइवर नाकाबंदी के साइड से भागने का प्रयास करने लगा. इसी में उनकी गाड़ी पलटी खा गई. गाड़ी में से एक आरोपी निकल कर फरार हो गया.

वहीं तीन लोग गाड़ी में फंस गए. पुलिस टीम ने उन्हें बाहर निकाला और नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम पंकज मेघवाल, राजू नायक और विनोद मेघवाल बताया. भागने वाले का नाम अजय नायक निवासी पिपल्या मंडी बताया. गाड़ी की तलाशी में 10 प्लास्टिक के कट्टों में 151 किलो 200 ग्राम अधकुचला डोडा चुरा मिला. इस पर अवैध डोडा चुरा से भरी एक्सयूवी जब्त कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …