स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप, कहा- चुनाव जीतने के लिए राहुल ले रहे हैं आतंकी संगठनों की मदद

रायबरेली, 8 अप्रैल . रायबरेली पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आतंकी संगठन का सहयोगी बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव जीतने के लिए आतंकी संगठनों का सहारा ले रहे हैं, जो हिंदुओं के कत्ल की सूची बना रहे हैं.

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, “कांग्रेस के नेताओं ने आगे आकर खुद ही इस बात को जाहिर किया है कि पार्टी में अंदरुनी कलह है. कांग्रेस में एक खेमा ऐसा है जो चाहता है कि राहुल गांधी को नेतृत्व से मुक्त किया जाए और एक महिला को कांग्रेस की कमान सौंपी जाए. मैं उस खेमे को आश्वस्त करना चाहती हूं कि आप राहुल को एक बार फिर से अमेठी में हारते हुए देखेंगे.”

स्मृति ने आगे कहा, “अमेठी राहुल के खिलाफ अपने सम्मान की लड़ाई लड़ेगा. अमेठी अपने संरक्षण की लड़ाई लड़ेगा राहुल के खिलाफ.”

उन्होंने आगे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने अमेठी को त्याग दिया और त्यागने के बाद भी उसे अपमानित किया, जिस अमेठी में नरेंद्र मोदी ने विकास किया, अमेठी उस नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देगा और जिसने अमेठी को त्याग दिया, वो अमेठी में कभी फल फूल नहीं पाएगा.

इसके साथ ही स्मृति ने कांग्रेस में जारी अंतर्कलह को उजागर कर कहा कि वर्तमान में पार्टी में कांग्रेस बनाम कांग्रेस जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है. कांग्रेस में एक खेमा अब लामबंद हो चुका है कि राहुल गांधी को जल्द से जल्द नेतृत्व से विमुक्त किया जाए.

बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को स्मृति ईरानी के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था.

हालांकि, वो वायनाड से चुनाव जीतने में सफल रहे थे. वहीं, 2024 के चुनाव में भी जहां अमेठी से बीजेपी ने स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं दूसरी तरफ राहुल ने वायनाड में अपना पर्चा भर दिया है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस बार कांग्रेस की तरफ से अमेठी के चुनावी मैदान में किसे उतारा जाएगा?

एसएचके/