मुम्बई . भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से पीछे चल रही मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एक मार्च से भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैचों में तकरीबन तीन बदलावों के साथ उतरेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम अभी 2-0 से आगे हैं. ऐसे में मेहमान टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है. इसमें हार का मतलब होग सीरीज गंवा देना.
ऐसे में दोनो ही टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगी. इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों से स्वदेश लौट गये हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. उनकी कोहनी में फ्रेक्चर है. इस कारण वह दूसरे टेस्ट में भी पहली पारी के बाद नहीं खेल पाये थे. ऐसे में ट्रेविस हेड पारी शुरु कर सकते हैं. हेड ने दूसरे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाये थे. इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की भी वापसी होगी.
तीसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज कमिंस की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क या लांस मारिस में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है. स्टार्क के पास अनुभव अधिक इसलिए उन्हें शामिल करने की संभावनाएं ज्यादा हैं. मारिस भी हालांकि 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं ऐसे में उन्हें भी डेब्यू का अवसर मिल सकता है. इंदौर की पिच से स्पिनरों को सहायता मिलती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बल्लेबाजी को भी बेहतर करना चाहेगी
. भारतीय टीम के स्पिनरों रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल के सामने मेहमान गेंदबाजों की परीक्षा होगी. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत की थी थी. ऐसे में टीम उनसे इस बार भी अच्छी शुरुआत चाहेगी.
