भोपाल, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी की हार पर तमाम दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के उमंग सिंघार ने कहा, “मेरा मानना है कि देश में छोटी-छोटी पार्टियां खत्म हो रही हैं. अगर हम वोट प्रतिशत की बात करें, चाहे वह कांग्रेस हो या आप, उनका संयुक्त वोट शेयर अब भी बीजेपी से ज्यादा है.”
उन्होंने कहा कि भाजपा “फूट डालो और राज करो” की रणनीति के जरिए सत्ता में आती है, जबकि कई पार्टियां इसके खिलाफ खड़ी होती हैं. यहां तक कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को कम वोट मिले, लेकिन फिर भी वह सरकार बनाने में कामयाब रही. इसलिए केंद्र में बीजेपी की सरकार है.
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने दिल्ली में आप की हार पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि मां यमुना ने अरविंद केजरीवाल की पुकार सुन ली है. उन्होंने खुद कहा था कि अगर हम यमुना की सफाई नहीं कर पाए तो वोट मत देना. ऐसे में यमुना माता ने केजरीवाल की मनोकामना पूरी कर दी. उन्होंने मां यमुना का अपमान किया था, जिसे दिल्ली की जनता ने सहन नहीं किया. यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की जीत और “केजरीवाल के झूठ और भ्रष्टाचार” की करारी हार है.
भाजपा नेता और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने कहा कि यमुना को साफ करना, प्रदूषण कम करना और टूटी सड़कों की मरम्मत करना हमारी जिम्मेदारी है. दिल्ली के लोगों ने हमें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली का दिल भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी के साथ धड़कता है. इस जीत के लिए मैं दिल्ली की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताता हूं.
–
एकेएस/एकेजे