बिहार के पूर्णिया में पांच करोड़ के स्मैक की खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया, 12 दिसंबर . बिहार में शराबबंदी कानून के बाद स्मैक, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है. हालांकि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पांच किलोग्राम से अधिक स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुवार को स्मैक तस्कर बड़ी खेप ला रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान मुस्तैद थी. इसी दौरान पुलिस को बलौरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के ओवरब्रिज पर मरंगा की तरफ से एक ग्रे रंग की स्विफ्ट कार आती दिखी. पुलिस बल को देखकर कार की रफ्तार धीमी हुई, फिर चालक ने कार को यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की.

इस दौरान पुलिस भी कार तक पहुंच गई. इसके बाद कार में सवार लोगों ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. कार की तलाशी के दौरान डिक्की से प्लास्टिक में बंधा हुआ कुल 5.190 किलोग्राम स्मैक एवं अन्य सामान बरामद किया गया.

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कार में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों की पहचान रौनक कुमार और रिक्की सिंह के रूप में की गई है. दोनों पूर्णिया के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.

बताया गया कि गिरफ्तार लोग बाहर से स्मैक की तस्करी कर लाते थे और फिर पूर्णिया एवं आसपास के तस्करों को सप्लाई देते थे. पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि इनका लिंक कहां तक फैला है.

एमएनपी/एबीएम