पूर्णिया, 22 अप्रैल . पूर्णिया में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के संबोधन के दौरान पप्पू यादव के समर्थन में नारे लगे जिसका वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी सुर्खियों में है. वीडियो में तेजस्वी इंडिया गठबंधन की ओर से पूर्णिया में उतारी गई बीमा भारती के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच, कुछ लोग पप्पू यादव के समर्थन में नारेबाजी करते दिख रहे हैं.
बता दें, बीते दिनों एक दिलचस्प नाटकीय घटनाक्रम में पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर खुद के इंडिया गठबंधन में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया था, लेकिन उनकी उम्मीदों को तब गहरा झटका लगा जब इंडिया गठबंधन ने इस सीट से उन पर दांव ना आजमाकर बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतार दिया. बीमा भारती जेल में बंद अवधेश मंडल की पत्नी हैं.
उधर, अपनी उम्मीदों पर झटका लगने के बावजूद भी पप्पू यादव ने हार नहीं मानी और उन्होंने इस सीट पर निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया जिसके बाद उन्होंने यहां से नामांकन भी दाखिल किया. हालांकि, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया.
उनका कहना है कि गांधी परिवार की ओर से उन्हें आशीर्वाद भी प्राप्त है. बीते शनिवार को भागलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में उतारी गई बीमा भारती के पक्ष में लोगों से आगामी 26 अप्रैल को मतदान किए जाने की अपील की थी. इस मौके पर तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
–
एसएचके/