सहारनपुर, 31 मार्च . उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद एक भीड़ घंटाघर पर इकट्ठा हुई और ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाए. इस दौरान लोगों के हाथों में हरे रंग के झंडे और फिलिस्तीन का झंडा भी देखा गया.
नमाजियों द्वारा नारेबाजी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शामिल लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में नारेबाजी करते हुए लोगों को झंडे लहराते देखा जा सकता है. इस घटना के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों की पहचान शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
हर साल की तरह इस बार भी ईद की नमाज अंबाला रोड स्थित ईदगाह मैदान में संपन्न हुई. नमाज के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और सड़कों पर नमाज रोकने के लिए पुलिस चारों ओर तैनात रही.
शहर काजी, काजी नदीम ने परंपरागत तरीके से नमाज अदा कराई. नमाज के बाद अधिकांश लोग अपने घरों की ओर लौट गए, लेकिन इसी बीच युवाओं का एक समूह तेजी से घंटाघर की ओर दौड़ता हुआ नजर आया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन युवाओं के हाथों में हरे रंग के झंडे थे, कुछ के पास फिलिस्तीन का झंडा था, जबकि कुछ ने ‘गाजा’ लिखी टी-शर्ट पहनी हुई थी. यह समूह शोर मचाते और हुड़दंग करते हुए घंटाघर पहुंचा, जहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. इस दौरान ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए और कुछ देर तक हंगामा होता रहा. यह भीड़ गोल-गोल चक्कर लगाने लगी और झंडे लहराते हुए ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू की. घंटाघर पर फोर्स की तैनाती नहीं थी, हालांकि कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने भीड़ की वीडियो बनाई. घंटाघर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. साथ ही, भीड़ की ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी निकाला जा रहा है ताकि शामिल लोगों की पहचान की जा सके.
जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर की ईदगाह में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई. प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए किसी भी नमाजी ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी. नमाज के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसके बीच यह आयोजन संपन्न हुआ. हालांकि, नमाज के बाद कुछ लोग घंटाघर पर जमा हो गए और ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.
–
एकेएस/केआर