![]()
Patna, 9 नवंबर . आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने Patna में कहा कि बिहार के विकास के लिए डबल इंजन की Government बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार साथ मिलकर बिहार के विजन को पूरा कर रहे हैं. विमान अब रनवे पर है, बस उड़ान भरने का समय आ गया है. अब रुकने का वक्त नहीं, आगे बढ़ने का वक्त है.”
उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें पांचवीं बार Government बनाने का मौका दीजिए, ताकि हम बिहार को सही मायने में विकास की राह पर ले जा सकें. आज बिहार को ऐसी Government की जरूरत है जो अनुभव, स्थिरता और दूरदृष्टि के साथ काम करे. डबल इंजन की ताकत से ही राज्य को तेजी से विकास की दिशा में बढ़ाया जा सकता है.
तेजस्वी यादव के Governmentी नौकरियों वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नारा लोकेश ने कहा, “हमारे अनुमान के मुताबिक बिहार में लगभग 2.6 करोड़ घर हैं. ऐसे में 2.6 करोड़ Governmentी नौकरियां देना क्या व्यावहारिक है? यह संभव नहीं है.” उन्होंने इसे ‘परिपक्व और अपरिपक्व नेताओं’ के बीच का अंतर बताया.
लोकेश ने कहा कि एक नेता का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत मायने रखता है. नीतीश कुमार का अनुभव, कानून-व्यवस्था पर पकड़ और निवेश को आकर्षित करने की क्षमता ने बिहार को नई पहचान दी है.
उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को ऐसे वादों की नहीं, बल्कि अनुभव और स्थिरता की जरूरत है.
नारा लोकेश ने आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि Government बदलने के नुकसान बहुत गहरे होते हैं. हर Government में सुधार की गुंजाइश रहती है, लेकिन बदलाव की कीमत बहुत भारी पड़ती है. आंध्र प्रदेश इसका ताजा उदाहरण है.
लोकेश ने याद दिलाया कि 2019 में आंध्र प्रदेश की जनता ने दूसरी पार्टी को मौका दिया, लेकिन नतीजा यह हुआ कि कानून-व्यवस्था बिगड़ गई, निवेश रुक गया और लोग राज्य छोड़ने लगे.
उन्होंने कहा कि बिहार को भी उस गलती से सबक लेना चाहिए. Government बदलना आसान होता है, लेकिन उसके बाद जो नुकसान होता है, उसकी भरपाई मुश्किल है. बिहार को स्थिरता और विकास का रास्ता चुनना चाहिए.
–
वीकेयू/एबीएम