बॉल्टीमोर में ब्रिज गिरने से लापता छह लोग मृत घोषित

वाशिंगटन, 27 मार्च . अमेरिका के बॉल्टीमोर शहर में ब्रिज गिरने के कारण लापता हुए छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रियर एडमिरल शैनन गिलरेथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ठंडे पानी और समुद्र की कठोर परिस्थितियों के कारण संभावना है कि लापता लोगों की मौत हो गई है. अमेरिकी तट रक्षक ने सर्च और बचाव प्रयासों को समाप्त कर दिया है.

सिंगापुर का झंडा लगा एक बड़ा जहाज मंगलवार बाल्टीमोर में ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ से टकरा गया था. दुर्घटना में ऐतिहासिक ब्रिज लगभग पूरी तरह गिर गया.

लापता सभी छह लोग सड़क रखरखाव कर्मचारी थे. ब्रिज गिरने के दौरान वो कथित तौर पर वह गमरम्मत कर रहे थे. सभी को मृत घोषित मान लिया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह चाहते हैं कि संघीय सरकार ब्रिज के पुनर्निर्माण के लिए भुगतान करे. ब्रिज को 1977 में ट्रैफिक के लिए खोला गया था. हर साल लगभग 1.15 करोड़ वाहन इससे गुजरते थे.

एफजेड/