यूक्रेन में भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत

कीव, 17 अक्टूबर . युद्धग्रस्त यूक्रेन के विनित्सिया क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक ट्रक और मिनी बस के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई है. यूक्रेन की नेशनल पुलिस ने गुरुवार को हादसे की जानकारी दी.

यूक्रेन की नेशनल पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुधवार शाम करीब 5:20 बजे एम30 अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है, यह राजमार्ग यूक्रेन के पश्चिमी शहर स्ट्रीई को पूर्वी शहर इज्वारिन से जोड़ता है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस भीषण हादसे में ट्रक चालक को चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, यूक्रेन की नेशनल पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी-अगस्त के दौरान यूक्रेन में हुए सड़क हादसों में 1,918 लोगों की मौत हो गई और 20,862 घायल हो गए.

इससे पहले 6 जुलाई 2024 को यूक्रेन में एक मिनीबस की एक तेल से भरे हुए ट्रक से टक्कर हो गई थी, जिसमें छह साल के बच्चे समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा एक शख्स की जान बच पाई थी.

यह हादसा उस समय हुआ था, जब खार्किव-सिम्फेरोपोल राजमार्ग पर लगभग 20 लोगों को ले जा रही मिनी बस की अचानक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.

इस बीच, स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि ट्रक ने ब्रेक पर नियंत्रण खो दिया था और दूसरी दिशा से आ रही एक मिनी बस से टकरा गया था.

एफएम/एबीएम