Sunday , 24 September 2023

कर्नाटक में बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में छह की मौत

रामानगर (कर्नाटक), 28 अगस्त . कर्नाटक के रामनगर जिले के कनकपुरा तालुक में सोमवार को केम्मले गेट के पास एक सड़क दुर्घटना में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस और क्वालिस कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में हुआ. सभी मृतक कार सवार थे.

कार में सवार यात्री तीर्थस्थल माले महादेश्वरा हिल से बेंगलुरु जा रहे थे. वहीं, बस बेंगलुरु से मालवल्ली की ओर जा रही थी. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आईं.

घायलों को रामनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

एकेजे

Check Also

गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

वलसाड (गुजरात), 23 सितंबर . गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ …