बगदाद, 10 मार्च . इराकी सेना ने कहा कि सलाहुद्दीन और निनेवेह प्रांतों के बीच रेगिस्तानी इलाके में उसके हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह आतंकवादी मारे गए.
इराकी ज्वाॅइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट, सुरक्षा मीडिया सेल के शनिवार के एक बयान के अनुसार, खुफिया रिपोर्टों के आधार पर इराकी युद्धक विमानों ने थारथार रेगिस्तान में एक सुरंग के अंदर छिपे छह आईएस आतंकवादियों पर हवाई हमले किए.
इराकी ज्वाॅइंट ऑपरेशंस कमांड के प्रवक्ता तहसीन अल-खफाजी ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि हवाई हमलों में सुरंग के अंदर मौजूद सभी आतंकवादी मारे गए.
खफाजी ने कहा कि नष्ट की गई सुरंग का इस्तेमाल आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए किया करतेे थे.
–
/